Telangana-based Bharat Biotech India (BBL) Friday said animal trials of Covaxin, its Covid-19 vaccine candidate, were successful. In a press release, the company said Covaxin generated “robust immune responses”. Watch video,
कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारतीय वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है. हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी का दावा है कि जानवरों पर उसकी वैक्सीन COVAXIN का ट्रायल सफल रहा है.कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बंदरों के चार समूहों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. देखिए वीडियो
#BharatBiotech #Covaxin #CoronaVaccine