Badrinath, the former CSK and India batsman, has revealed that ahead of the first edition of the IPL, the team management in fact, wanted Virender Sehwag and not Dhoni as its franchise player, but with the former India opening batsman insisting to join Delhi Daredevils, the CSK management opted not to pester him much. No single player in history of the IPL has had the kind of connection with a franchise quite like MS Dhoni with CSK. He calls Chennai his second home and one can’t argue.
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं और भारत के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले कप्तान बनने की रेस में थे ही नहीं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाना चाहते थे. पर किस्मत चेन्नई को धोनी के करीब खींचकर ले गए. चूँकि, जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी. तो सभी टीमों ने अपने-अपने शहर के मुख्य खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त कर दिया था. धोनी ठहरे रांची के और उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान भी थे.
#CSK #IPL #Sehwag