बीकानेर में पुलिस पर फायरिंग कर भागा हार्डकोर सरदारपुरा में पकड़ा

Patrika 2020-09-12

Views 17

बीकानेर में पुलिस पर फायरिंग कर भागा हार्डकोर सरदारपुरा में पकड़ा
- एसयूवी भी जब्त, नाकाबंदी तोडऩे से क्षतिग्रस्त एसयूवी को मरम्मत कराने आया था जोधपुर
- ग्रामीण पुलिस की डीएसटी व सरदारपुरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जोधपुर.
मादक पदार्थों से भरी दो एसयूवी पकडऩे के लिए बीकानेर के महाजन व गजनेर थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी तोडऩे व पुलिस पर गोलियां चलाकर भागे वांछित हार्डकोर को शनिवार यहां सरदारपुरा क्षेत्र में पकड़ लिया गया। शताब्दी सर्किल पर गैराज से बिना नम्बर की एसयूवी भी जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के अनुसार फलोदी थानान्तर्गत खारा गांव निवासी श्रीराम पुत्र सूरताराम बिश्नोई बीकानेर में गजनेर थाना पुलिस का वांछित था। नाकाबंदी तोडऩे व पुलिस पर गोलियां चलाकर वह ग्रामीण क्षेत्र में छुप गया था। इस बीच, उसके एसयूवी मरम्मत कराने के लिए जोधपुर शहर आने की सूचना मिली। ग्रामीण की डीएसटी और कमिश्नरेट पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच, उसके सरदारपुरा में परिचित के ठिकाने पर होने की सूचना पर डीएसटी व सरदारपुरा थानाधिकारी हनुमानसिंह के नेतृत्व में दबिश दी गई, जहां से पुलिस ने श्रीराम बिश्नोई को दबोच लिया।

उसने शताब्दी सर्किल पर मैकेनिक के गैराज में एसयूवी मरम्मत के लिए छोड़ी थी। जिसे भी पुलिस ने जब्त की गई। बाद में बीकानेर की गजनेर थाना पुलिस को श्रीराम बिश्नोई व उसकी एसयूवी सुपुर्द की गई।
कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी नरेन्द्र पूनिया, फलोदी थानाधिकारी सुरेश चौधरी, सरदारपुरा थानाधिकारी हनुमानसिंह, डीएसटी के श्रवणकुमार, देवाराम बिश्नोई, चिमनाराम, मोहनराम, गोपाल, राजूराम, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।

गोलियां चला दो एसयूवी भगा ले गया था
पुलिस का कहना है कि गत नौ सितम्बर को श्रीराम बिश्नोई व उसके साथियों के दो एसयूवी में भारी तादाद में डोडा पोस्त की सप्लाई देने के लिए बीकानेर आने की सूचना मिली थी। महाजन थाना पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की तो दोनों वाहन नाकाबंदी तोड़कर गजनेर की तरफ भाग गए थे। गजनेर में खारी चारणान के पास पुलिस ने बैरियर व निजी वाहनों से नाकाबंदी की तो आरोपी बैरियर तोड़कर भाग गए थे। आरोपी श्रीराम ने पुलिस वाहन को टक्कर मार गोली भी चलाई थी। जवाब में पुलिस ने एक राउण्ड फायर किया था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। गजनेर थाने में हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा डालने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS