Corona virus cases are increasing rapidly in the country. To control the worsening conditions of Kovid-19, the Health Ministry has released the 'Post Kovid-19 Management Protocol', which outlines ways to reduce the speed of the virus at patient recovery and community level. In this, many special tips have also been told about increasing immunity. The Health Ministry has advised people to eat Chyawanprash as well as Yogasan and Pranayama.
देश में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 से होने वाले बदतर हालातों को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'पोस्ट कोविड-19 मैनेजमेंट प्रोटोकॉल' जारी किया है.इसमें मरीज की रिकवरी और कॉम्यूनिटी लेवल पर वायरस की रफ्तार को कम करने के तरीके बताए गए हैं. इसमें इम्यूनिटी बढ़ाने के भी कई खास नुस्खों के बारे में बताया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को च्यवनप्राश खाने के साथ-साथ योगासन और प्राणायाम की सलाह दी है।
#MinistryOfHealth #Coronavirus #PostCoronaManagementProtocol