व्यापारी कांड मामले की जाँच करने पहुंचे ADG प्रयागराज, परिवार से भी की मुलाकात
#lockdown #coronavirus #vayaparikand #mamla #police #ADGprayagraj
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में हुए चर्चित विस्फोटक व्यापारी गोली कांड मामले को लेकर प्रयागराज जोन के ADG भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल कबरई पहुंचे । इस दौरान ADG प्रेम प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल का बारीकियों से निरीक्षण किया साथ ही पीड़ित व्यापारी के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है ।