रविवार को शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव और हुरमुजपुर में जमीनी बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला ने डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद अपने पति के साथ थाने पर पहुंचकर आरोपी जेठ व ससुर खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित घायल महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।