लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अपराधी पर पॉक्सो एक्ट लगा है और उसके हाथ में हथकड़ी भी लगी थी। पुलिस चालान लेकर बाइक से अपराधी को जिला मुख्यालय ले जा रही थी। बाइक में पेट्रोल भराने के दौरान कैदी फरार हो गया। अपराधी के भागते हुए वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधी की तलाश के लिए संभावित क्षेत्रों की काम्बिंग कर रही है।