छावनी में जमाई की करतूत, ससुराल में लगाई आग, पत्नी रह रही है 10 साल से सुसराल में

Bulletin 2020-09-14

Views 208

छावनी के पारसी मोहल्ले में सोमवार अलसुबह एकघर में अचानक आग भड़क उठी। परिवार वालों ने आग बुझाकर पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो माजरा समझ में आया। आग लगाने वाला कोई और नहीं, बल्कि जमाई ही निकला। पत्नी के करीब 10 साल से मायके में रहने से गुस्से में आकर पति ने घटना को अंजाम दिया है। परिजन का आरोप है कि वह तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देता है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद परिजन ने संयोगितागंज थाने में केस दर्ज करवाया है। पारसी मोहल्ले में रहने वाले साले दीपक ने बताया कि आग लगाने वाला जीजा मनोज यहां विजयनगर में रहता है। इसकी हरकतों से तंग आकर 10 साल पहले हमने इससे सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे। अब यह फिर से हमें परेशान कर रहा है। आए-दिन जान से मारने की धमकी देता है। हम पर तेजाब भी फेंक सकता है। इसी डर से हम ज्यादातर समय घर के भीतर ही रहते हैं। सोमवार अलसुबह करीब 5 बजे यह घर पर आया। सबसे पहले बाहर से लॉक लगाया। फिर पेट्रोल डाला और आग लगा दी और भाग निकला। सुबह जल्दी उठते हैं, इसलिए धुआं देखकर पानी लेकर आए और आग बुझा दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS