लखीमपुर खीरी। पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने के मामले में थाना मितौली पुलिस के लापरवाही बरतने पर सिपाही राजकुमार और होमगार्ड के खिलाफ आईपीसी की धारा 223 और फरार बंदी हीरालाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिपाही और होमगार्ड की लापरवाही सामने आई है। इस पर सिपाही राजकुमार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला होमगार्ड्स कमांडेंट को निर्देश दिए गए हैं।