देश के इतिहास में पहली बार संसद का मानसून सत्र का नजारा काफी बदला हुआ नजर आने वाला है... सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा जिसका विरोध विपक्ष लगातार करता आ रहा है... इसके साथ ही संसद में बीजेपी सरकार की तरफ से लाए किसानों के लिए लाए गये अध्यादेशों का कांग्रेस ने विरोध किया और कहा कि ये किसानों को सपोर्ट करने वाला बिल नही ...बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला ये बिल है.
#MonsoonSession #CongressProtest #FarmOrdinance