PFI को इनकम टैक्‍स में छूट पर शोएब जमई और नूपुर शर्मा में तीखी बहस

NewsNation 2020-09-14

Views 18

शोएब जमई ने सवाल उठाया कि 2012 के बाद से ही पीएफआई को चंदा देने पर इनकम टैक्स से छूट क्यों मिल रही है. बीजेपी का पीएफआई से क्या रिश्ता है? पीएफआई को भारतीय जनता पार्टी ने टैक्स में छूट क्यों दे रखी है? भारतीय जनता पार्टी आतंकवादियों की मदद करने वाली पार्टी है? इस बात का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा ने कहा, पीएफआई को टैक्स कंजंप्शन कांग्रेस ने दिया था? आपने इतना बड़ा झूठ बोला है कि बीजेपी का पीएफआई से कनेक्शन है? मैं इस बात के लिए आप पर मानहानि का दावा करूंगी.
#DelhiRiots #DeshKiBahas 

Share This Video


Download

  
Report form