5 साल संविदा पर काम करने वालों को सरकारी नौकरी तो 20 साल वालों का क्या ?
#lockdown #coronavirus #samvidakaramchari #sarkari naukari mamla
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ऐसा नियम लागू करने जिसमें युवाओं को सरकारी नौकरी करने से पूर्व 5 साल तक संविदा पर रहकर नौकरी करनी होगी । युवाओं को इससे सरकारी नौकरी पाने की आस जरूर बढ़ी होगी साथ ही उनकी आशाओं को और बल मिला होगा जो पिछले 20 - 25 सालों से संविदा की ही नौकरी में जीवन खपा रहे हैं । आज बाराबंकी में ऐसे उन लोगों से बात की गयी जो पिछले काफी से ऐसी ही नौकरी कर रहे हैं । इसी लिए हम कह रहे है कि अगर 5 साल संविदा पर काम करने वालों को सरकारी नौकरी तो 25 सालों से काम कर रहे लोगों सरकारी नौकरी क्यों नही