शामली। कैराना में बराला-गोगवान रोड पर एक संदिग्ध आई-20 कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त उसके ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। मृतक के गले व चेहरे पर चोट के निशान हैं और मुंह से खून निकल हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक कैराना जितेंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूयना मिली थी। जिसके बाद कैराना कोतवाली इंस्पेक्टर घटना स्थल बराला-गोगवान रोड पर पहुंचे थे। वहां पुलिस ने एक सफेद रंग की आई-20 कार खड़ी पाई। जिसमें पिछली सीट पर यह शव पड़ा हुआ था। सीओ ने बताया कि मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाख्त मुरसलीन पुत्र शहजाद निवासी पांवटीकलां हाल निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना के रूप में हुई और उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष रही होगी। मृतक प्रोपर्टी डीलिंग का काम भी करना बताया गया है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान नहीं है लेकिन मुंह से खून निकल रहा है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट को भेज दिया ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके।