डीलरशिप दिलाने के नाम पर दुकानदारों से लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बदमाशों के पास से एक कार, पांच मोबाइल, 6 गेंहू के जार मिले है। एएसपी विनोद कुमार ने तिर्वा कोतवाली में मामले का खुलासा किया।
कन्नौज क्षेत्र के तिर्वा कोतवाली में एएसपी विनोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सीओ तिर्वा दीपक दुबे के नेतृत्व में क्राइम व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। टीम ने फगुहा भट्टा के पास से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार लिया। बताया कि गिरोह के सदस्य आठ या नौ लोगों का समूह बनाकर दुकानदारों को डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर लेते थे. गिरोह दुकानदार से दुकान का किराया, पंजीकरण के नाम पर 1.20 लाख से लेकर 2.80 लाख रुपए ड्राफ्ट के जरिए खाते में डलवा लेते थे। उसके बाद नंबर बंद कर लेते थे। पकड़े गए सदस्यों ने अपना नाम हरदोई के प्रगति नगर निवासी दीपक, बहराइच के धर्मापुर निवासी धनन्जय, उन्नाव के खुर्दपुरवा निवासी शैलेंद्र यादव व गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नदसिया गांव निवासी अश्वनी मिश्रा बताया है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।