बलिया। आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चे की हुई मौत, एक ही परिवार के थे दोनों मासूम बच्चे। परिजनों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। उसी परिवार के 3 वर्षीय बच्ची का हालत बनी गम्भीर जिला मे भर्ती। बिजली की चपेट में आने उनकी हुई मौत। घर के पास में बांधी गई चार बकरियों की झुलस कर हुई मौत। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गाँव का दर्दनाक घटना।