चोरी में स्कूल वाहन का प्रयोग कर ऐसे होता था चोरी, पुलिस ने किया खुलासा
#lockdown #chori #school vahan #use #police #khulasha
बाराबंकी पुलिस ने आज अलग - अलग मामलों के दो शातिर गिरोह के सदस्यों का भंडाफोड़ कर दिया । पहला गिरोह जिले में दो पहिया वाहन की चोरी कर उसे भोले भाले लोगों के हाथों सस्ते दामों में बेचने का काम करता था जबकि दूसरा गिरोह कुछ समय पूर्व ही खेत में लगे इन्जन की चोरी कर चुका था । इन्जन चोरी मामले में खास बात यह रही कि यह चोर चोरी में स्कूल वाहन का उपयोग करते थे जिससे किसी को भी उनकी चोरी पर शक न जाये । पुलिस का मानना है कि इन दोनों गिरोहों के भंडाफोड़ से जिले में हो रही चोरी की घटनाओं में अंकुश लग सकेगा ।