मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को लूटने वाले चार गिरफ्तार

Bulletin 2020-09-15

Views 4

आगरा। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को लूटने वाले चार शातिर बदमाशों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने बदमाशों के साथ उस ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है जो इन बदमाशों का से लूट का माल खरीदा था। सदर पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन शातिर बदमाशों के नाम दीपेंद्र, कुलदीप, मनोज, सोनू और रिंकू है। बताया जा रहा है कि यह शातिर सुबह ही वारदातों को अंजाम देने निकलते थे। यह गिरोह पर्ची खींचने के नाम पर लोगों को अपने जाल में उलझा लेता और फिर उनसे नकदी और सामान लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, तीन मोटरसाइकिल और ₹65000 की नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पेशेवर बदमाश हैं। यह बदमाश हफ्ते में 5 दिन लूटपाट करते थे। और शनिवार इतवार को लूटी गई रकम से ऐश मौज करते थे। इन बदमाशों के खिलाफ कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में भी बदमाश जेल जा चुके हैं। सीओ सदर का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सुनार अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS