फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि मुझे याद आ रहा है साल 2019 में करण जौहर के घर में पार्टी थी, जिसमें बड़े-बड़े स्टार आए थे. इन लोगों ने इस वीडियो को खुद ही अपलोड कर दिया था. मैंने खुद करण जौहर से कहा था कि बॉलीवुड के इस रूप को दुनिया को मत दिखाओ. ये लोग ड्रग्स लेकर फिल्में बना रहे हैं ये क्या है, क्या ये हमारी संस्कृति है?
#किसेबचारहींजयाबच्चन #DeshKiBahas #Bollywood