पंचायत चुनाव के लिए बिहार से लाया 658 किलो डोडा पोस्त जब्त
- खेत के बाड़े में छुपा मादक पदार्थ जब्त, चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने गुड़ा बिश्नोइयान के पास बालाजी नगर की झांगुओं की ढाणी के खेत से मंगलवार को 658 किलो डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह मादक पदार्थ बिहार से लेकर आया था।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि बालाजी नगर ग्राम पंचायत की झांगुओं की ढाणी निवासी नैनाराम बिश्नोई के खेत में मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना मिली। तलाशी लेने पर गायों के लिए बने बाड़े में चारे के बीच छुपाकर रखे प्लास्टिक के कट्टों में ६५८ किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नैनाराम (३९) पुत्र रामूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
ट्रक में लेकर आया था डोडा
आरोपी नैनाराम ट्रक चालक है। वह दो दिन पहले ही ट्रक लेकर घर लौटा था। वह बिहार-झारखंड सीमावर्ती चंपारन गांव के पास किसी व्यक्ति से डोडा पोस्त की खेप लेकर आया था। वह पंचायत चुनाव के दौरान ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में था।