दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नारा दिया था कि जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन दोनों में से किसी ने इन झुग्गी वालों के लिए न तो आवास का इंतजाम किया और न ही बीते सात साल में इस बारे में कुछ किया।
नवजीवन के साथ विशेष बातचीत में अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी भी मामले में आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी भगवान की दी हुई नहीं है बल्कि हमारे यहां की सरकरा के जरिए अपनाई गई है। इसके चलते अर्थव्यवस्था और आम लोगों को जो नुकसान हो रहा है और जिस तरह जांच के लिए पैस न होने के चलते लोग खुदकुशी कर रहे हैं, इससे साफ है कि सबकुछ सही नहीं है। बयान भले ही कितने दिए जाते रहें लेकिन हकीकत यह है कि कुछ भी नॉर्मल नहीं है।
#ArvindKejriwal #NarendraModi #Coronavirus #COVID19 #DelhiGovernment #DelhiSlums #Congress #AnilChaudhary