महोबा के बहुचर्चित व्यापारी हत्याकांड और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कानपुर विजिलेंस की 6 सदस्यीय टीम महोबा के कबरई थाना पहुंची। जहां पर उन्होंने घटना से जुड़े तमाम दस्तावेज और पुलिस मातहतों से बातचीत की। साथ ही FIR को लेकर संबंधित तमाम लोगों के बयानों को शामिल कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार,तत्कालीन कबरई थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला सहित दो व्यापारी प्रतिद्वंदियों पर अवैध धन उगाही और व्यापारी इन्द्रकांत की हत्या का आरोप लगा है । साथ ही शहर कोतवाली में भी भ्रष्टाचार का दूसरा मुकदमा दर्ज है। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने टीम को 8 दिनों के अंदर निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। आज कानपुर विजिलेंस की टीम ने महोबा के कबरई थाने में पहुंचकर अहम दस्तावेज खगालने का काम शुरू कर दिया है विजिलेंस एसपी हरदयाल ने बताया कि कोई कितना भी पहुंच वाला हो विजिलेंस के द्वारा साफ और स्पष्ट जांच होगी ।