रिश्वत लेकर किया एनओसी जारी, एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम जांच करने
#lockdown #riswat #NOC #relese #anti currption team #janch
नोएडा में फायर डिपार्टमेंट की अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेकर एनओसी जारी करने के मामले की जांच करने के लिए बरेली से एंटी करप्शन की टीम नोएडा आई और 5 घंटे तक सारे दस्तावेज़ों की जांच की और इस मामले से संबन्धित लोगो के बयान दर्ज किये। जांच टीम की उन कंपनियों में भी गई जिन्हें इस मामले में नामजद आरोपियों के कार्यकाल के दौरान एनओसी जारी की गई थी। कंपनी के प्रबंधक से आवेदन की तिथि और नवीनीकरण के बारे में पूछताछ की गई।