आगरा- लवजेहाद की शिकार पीड़िता को पुलिस ने किया बरामद। आरोपी युवक के साथ बरामद हुई पीड़िता। कल इस मामले को लेकर हुई थी हिन्दू महापंचायत भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी थी काफी मशक्कत। 7 आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार। युवती और जाल में फंसाने वाले युवक को पकड़ने में लगी थीं 7 टीमें।