छिंदवाड़ा। यह अंधविश्वास का मामला है, जो 21वीं सदी के जमाने में बेहद चौंकाने वाला है। एक युवती का दावा है कि उसे सपने में नाग (सांप) दिखाई दिया है। नाग ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा है। इसलिए वह नाग से शादी करके नागिन बनना चाहती है। वन इंडिया हिंदी इस तरह के अंधविश्वास के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।