कुख्यात गैंगस्टर की सम्पत्ति का हुआ ज़बतीकरण

Bulletin 2020-09-16

Views 8

आगरा। कुख्यात गैंगस्टर चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू सरदार की सम्पत्ति का हुआ ज़बतीकरण। साढ़े 3 करोड से ज्यादा की संपत्ति सरकार ने ली अपने कब्जे में। यमुना विहार फेस 2 स्थित उसके घर को जब्त किया। एसपी सिटी रोहन बोट्रे और ACM प्रथम विनोद जोशी के नेतृत्व में हुआ संपत्ति जबतीकरण। शहर में स्थित अन्य जगहों पर उसकी सम्पत्ति की ज़बतीकरण की कार्रवाई जारी। चरनजीत उर्फ रिंकू सरदार पर हैं अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज। हत्या, जुएबाज़ी, सट्टेबाज़ी समेत कई तरह के अपराध में संलिप्त था रिंकू सरदार। रिंकू सरदार समेत 10 गैंगस्टरों की सम्पत्ति ज़बतीकरण की होगी कार्रवाई। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत हो रही है सम्पति ज़बतीकरण की कार्रवाई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS