चीन (China) ने भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर अनिधिकृत कब्जा कर रखा है. इसके अलावा 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान 'सीमा समझौते' के तहत पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 5,180 वर्ग किमी भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी. इसकी एक बड़ी वजह यही है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) स्पष्ट रूप से चित्रित नहीं है और चीन भारत की सीमा से लगे लगभग 90 हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन को भी अपनी बताता है.
#Indiachinafaceoff #damdar10 #LAC