नोएडा। नोएडा पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। ये तीनों वहीं, शातिर बदमाश हैं, जिन्होंने अलीगढ़ जिले में 11 सितंबर को हाथ सैनिटाइज कर एक ज्वेलरी शॉप से 35 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूटकर मौके से फरार हो गए थे।