Amid reports of snooping on some Indian leaders by China-based companies, the government on Wednesday took up the issue with the Chinese envoy here, according to a letter by External Affairs Minister S Jaishankar to Congress leader K C Venugopal.The letter stated that the matter has also been taken up with the Chinese Foreign Ministry.
सरकार ने नैशनल साइबर सिक्यॉरिटी को-ऑर्डिनेशन के तहत एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर दिया है जो चीन की कंपनी शेनजेन जेन्हुआ पर भारत की प्रमुख हस्तियों के डेटा चुराने के लग रहे आरोपों की जांच करेगी। ये एक्सपर्ट ग्रुप जासूसी की इन खबरों के प्रभावों का आकलन करेगा और इस बात का भी पता लगाएगा कि क्या इस प्रक्रिया में कानून के किसी प्रकार का उल्लंघन हुआ है। एक्सपर्ट ग्रुप को 30 दिनों के अंदर अपनी स्टडी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
#SJaishankar #KCVenugopal #ChinaSpying #OneindiaHindi