उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस के तांडव का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बिना साक्ष्य के रात के समय एक घर पर पहुंचकर पुलिस खिड़की-दरवाजे तोड़ती नजर आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग के मीडिया सेल ने आरोप को निराधार बताया है। जानकारी के अनुसार मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव का है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि बृजेश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर फायर कर रहा है। इस पर कूरेभार पुलिस लाव-लश्कर लेकर मौके पर पहुंची और बिना किसी साक्ष्य के घर पर खूब तांडव किया। खिड़की दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया। कूरेभार पुलिस के इस करनामें का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है जिसमे पुलिस का तांडव साफ-साफ दिख रहा है। वही पीड़ित का कहना है कि लेन-देन के मामले में पुलिस आरोपियो से मिलकर उसे जबरन फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहती है। पीड़ित ने पुलिस पर इनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है। इस से संबंधित एक शिकायती पत्र उसने पुलिस महानिदेशक लखनऊ को भेजा है।