#WomenHaveLegs has been trending on social media for the past few days. Women are sharing their pictures wearing short dresses and using this hashtag. Such photos are being shared not only on the social media platform Twitter but also on Instagram. In such a situation, the question is arising in people's minds that why are women suddenly sharing pictures wearing shorts. The reason behind this is the incident with an actress. #WomenHaveLegs is being trended on social media to support them.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से #WomenHaveLegs काफी ट्रेंड हो रहा है। महिलाएं छोटे कपड़े पहने अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और इस हैशटैग का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसी तस्वीरें ना केवल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर बल्कि इंस्टाग्राम पर भी जमकर शेयर की जा रही हैं। ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर अचानक से महिलाएं शॉर्ट्स पहने तस्वीरें क्यों शेयर कर रही हैं। इसके पीछे की वजह एक अभिनेत्री के साथ हुई घटना है। जिन्हें समर्थन देने के लिए #WomenHaveLegs सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जा रहा है।
#WomenHaveLegs #AnaswaraRajan #AnswaraRajanTrolled