Former India opener and one of the most successful captains of the IPL, Gautam Gambhir has heaped praise on South African all-rounder Chris Morris and picked him as the player who can add balance to the RCB squad in IPL 2020, which starts form September 29. Gambhir feels Morris is the player who can add depth to the RCB unit in both batting and bowling.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. आरसीबी के एक ऑलराउंडर को बेस्ट करार दिया है. और जमकर तारीफ की है. गंभीर का मानना है कि क्रिस मौरिस गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर टीम को सही संतुलन देता है, जिससे टीम की जीत की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस बैंगलोर की टीम से खेलने वाले हैं. गौतम गंभीर का मानना है कि क्रिस मॉरिस आरसीबी का संतुलन बना सकते हैं.
#ChrisMorris #RCB #IPL2020