समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया.समाजवादी नेताओं ने अपनी मार्कशीट फाड़कर सड़क किनारे भीख मांगकर, जूतों को पॉलिस व पकौड़ा तलकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया. जिले भर में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
कन्नौज क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने फगुआ चौराहे पर भीख मांगकर देश और प्रदेश सरकार से रोजगार की मांग. बेरोजगार युवाओं ने अलग अलग तरीके से देश और प्रदेश की सरकार का विरोध करते नजर आए. किसी ने सब्जी बेची तो कोई जूते पोलिश कर विरोध करता दिखा. साथ ही युवाओं ने पकौड़े तलकर आक्रोश प्रकट किया. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों को आग के हवाले कर दिया. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार को नौजवान विरोधी है.प्रधानमंत्री ने नौजवानों को प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. उसके विपरीत प्रधानमंत्री ने नौजवानों के रोजगार को छीनने का काम किया है. देश के करोडों नौजवानों की नौकरियां चली गयी है. इससे नौजवान आत्महत्या करने के लिऐ मजबूर हो गया है. जिस तरह प्रदेश में सरकारी नौकरी की जगह पर नौजवानों को आगे सविंदा पर नौकरी देने के फार्मूले अपना जा रहा है. इससे नौजवानों ने आक्रोश पनप रहा है. सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसके अलावा तिर्वा क्रॉसिंग पर भी सपा कार्यकर्ताओं अपने अपने तरीके से विरोध जताया. इस मौके पर सनी यादव, वंश यादव, शोभित दुबे अवनीश यादव, गोल्डी यादव, मोनू यादव, अमित शर्मा, दिलशाद, आकाश यादव, रिशु यादव, आदि लोग मौजूद रहे