Corona is not taking the name of havoc in the country. COVID-19 cases have crossed 52 lakhs. For the past few days, more than 90 thousand corona cases are coming out every day. According to the latest data released on Friday by the Union Health Ministry, 96,424 new cases of corona have been reported in the last 24 hours. With this, the total number of infected have increased to 52,14,677. At the same time, 1174 patients have died due to the virus in the last 24 hours.
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. COVID-19 के मामले 52 लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 90 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52,14,677 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 1174 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत हुई है.
#Coronavirus #CoronaCaseUpdate #HealthMinistryOfIndia