अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के अरावली विहार पुलिस थाना इलाके में गुरुवार को हनुमान चौराहे स्थित पटवार संघ के पास सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद वहां आस-पास के लोगों में तेल लूटकर ले जाने की होड़ मच गई। सड़क पर सरसों के तेल की 'नदी' बही देख लोग उमड़ पड़े, जिसके जो बर्तन हाथ लगा वह उसी में तेल भरकर ले गया।