Star batsman Yuvraj Singh smashed a magnificent 68 not out in a stunning six-hitting exhibition to power Royal Challengers Bangalore to a 16-run victory over Delhi Daredevils in an IPL match in Bangalore. Yuvraj Singh had hammered Rahul Shukla for 27 runs in the final over, belting four consecutive sixes. Earlier, Yuvraj hit three sixes of successive balls off South African leg-spinner Imran Tahir to gather 21 runs from 17th over.
छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का कारनामा तो युवराज सिंह कर ही चुके हैं. पर आईपीएल में भी सिक्सर किंग ने खूब छक्के उडाए हैं. हालांकि, युवराज का आईपीएल करियर उतना शानदार तो नहीं रहा. पर हाँ, उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन भी मिला है. छक्के लगाने में ये उस्ताद सबसे आगे था. एक बार तो ऐसा हुआ कि युवराज सिंह ने चार छक्के लगातार चार गेंदों पर लगा दिए थे. गेंदबाज का नाम था राहुल शुक्ला. आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया था. साल 2014 का आईपीएल सीजन था. युवराज सिंह तब आरसीबी के लिए खेला करते थे. और कैंसर से उबर भी चुके थे.
#YuvrajSingh #IshanKishan #IPL2020