महोबा के आल्हा चौक में बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह सभी युवा सत्यमेव जयते युवा सोच के कार्यकर्ता हैं जो प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। बीजेपी सरकार द्वारा 5 वर्ष संविदा में काम के बाद नॉकरी देने के आदेश पर नाराजगी जाहिर करते हुए शहर के डाक बंगला मैदान से तख्ती,बैनर लेकर आल्हा चौक तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। तक़रीबन एक सैकड़ा युवानों ने इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है ! सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के अध्यक्ष विकास यादव बताते हैं कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा है! उत्तर प्रदेश में युवाओं के विरोध में काला कानून संविदा नौकरी को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश है ! उन्होंने कहा कि इस कानून से क्या गारंटी है कि युवाओं को रोजगार मिल पाएगा इसके विरोध में सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया जाएगा ! युवाओं ने सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है ! सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के लोगों का कहना है कि आज प्रधानमंत्री अपने जन्मदिवस पर भव्य महसूस कर रहे हैं लेकिन हम युवा उन्हें आइना दिखाना चाहते हैं कि दरअसल युवा बेरोजगारी से खासे हताश हैं ! प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर यह जताने की कोशिश है कि देश में रोजगार नहीं है युवा दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है!