Bihar Elections 2020: BJP-JDU और LJP के बीच सीटों को लेकर कहां फंसा है पेच? जानिए | वनइंडिया हिंदी

Views 3

JD(U) sources told The Indian Express that the party had been pressing its claim to contest 115 seats. “In 2010, there was just JD(U) and BJP, hence we did not have many issues over seat-sharing. We were part of the Grand Alliance in 2015 Assembly polls and contested 101 seats. Now that we are again part of the NDA and the senior partner, we are pressing for 115 seats.

जेडीयू सूत्रों ने The Indian Express को बताया कि पार्टी 115 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दावा कर रही थी। JD(U) में एक सूत्र ने कहा कि, साल 2010 में जेडीयू और बीजेपी ही थीं, लिहाजा सीट शेयरिंग पर अधिक दिक्कतें नहीं थीं। 2015 में हम महागठबंधन का हिस्सा थे और हम तब 101 सीट पर लड़े थे। अब हम फिर से NDA का हिस्सा हैं और और हम 115 सीटों के लिए दबाव डाल रहे हैं। बीजेपी को अपने कोटे से LJP को सीटें देने दीजिए और हम अपने हिस्से की सीटों से जीतन राम मांझी की HAM का ख्याल रखेंगे।

#BiharAssemblyElection2020 #JDU #BJP #LJP

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS