सपा नेता के घेर में चल रहे अवैध गोरखधंधे पर पुलिस ने की छापेमारी
#lockdown #sapa neta #avaidh karobar #police #chhapemari
बिजनौर- सपा नेता के घेर में चल रहे गोकशी के गोरखधंधे पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अभियुक्त मौका देख कर फरार हो गए भागे गए आरोपियों में से सपा नेता व किरतपुर नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन भी शामिल है पुलिस ने मौके से गोकशी करने के तमाम उपकरण व भारी मात्रा में मीट बरामद किया है। अवैध तमंचे भी बरामद किए है।
दरअसल जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के सपा नेता व वर्तमान में किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में चोरी-छिपे से चल रही गोकशी पर आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की।इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित चार अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की छापेमारी में मौके से गोकशी करने के उपकरण तमंचे सहित भारी मात्रा में गाय का मीट बरामद हुआ है। बिजनौर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में गोकशी का ये धंधा चल रहा था। जिस पर आज पुलिस ने कार्रवाई की है एसपी ने बताया कि सभी को सख्त कार्रवाई के घेरे में लाया जाएगा ।और सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस सपा नेता किरतपुर नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित चारों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। और गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।