The outbreak of Corona virus has been increasing continuously in the country, till Saturday morning more than 53 lakh cases have been reported. To prevent infection, the government is appealing to the people to avoid going to crowded places, wearing masks in public places and washing their hands with soap from time to time. In such a situation, the question is arising in the minds of some people whether the food is eaten outside the house or outside, is there a risk of spreading the corona virus through it. The government has now responded to this in the Lok Sabha.
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है,शनिवार सुबह तक 53 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार लोगों से अपील कर रही है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रहें और समय-समय पर अपने हाथ साबुन से धोते रहें। ऐसे में कुछ लोगों के मन ये सवाल उठ रहा है कि बाहर खाने-पीने या खाने का जो सामान घर मंगाया जाता है, क्या उसके जरिए भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। इसपर अब सरकार की तरफ से लोकसभा में जवाब दिया गया है।
#Coronavirus #Loksabha