The Delhi police on Saturday said they have arrested a Chinese woman and a Nepalese man for their alleged involvement in the spy ring involving Delhi-based journalist Rajeev Sharma, who has been arrested for allegedly passing on classified information to China.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को एक फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था. राजीव शर्मा पर चीनी इंटेलीजेंस को खुफिया जानकारी देना का आरोप है. वहीं अब पत्रकार राजीव शर्मा के साथ ही चीनी महिला किंग शी और नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया है. किंग शी और शेर सिंह ने शेल कंपनियों के जरिए राजीव को काफी मात्रा में पैसे दिए थे. देखें वीडियो
#JournalistRajeevSharma #RajeevSharmaArrested #DelhiPolice