कानपुर- आज उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद-एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी ) योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह ,सुजातगंज स्थित कौशल केंद्र में आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम को भारत सरकार की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान-आगरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार -उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र - कानपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उद्योग विभाग से विकास सिंघल ,सोनाली जिंदल ,प्रशांत सिंह आदि अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं प्रशिक्षित युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के नए नए आयामो की विस्तृत चर्चा की गई।