Corona virus infection in the country is not taking its name. Despite the efforts of the central and state governments, the number of new cases is increasing every day. The number of deaths from corona in India is also increasing. However, there has been a huge jump in the number of patients recovering from treatment, which is a relief news for India. Amidst all this, Prime Minister Narendra Modi will soon hold talks with the seven Chief Ministers of the country, Prime Minister Narendra Modi will discuss the situation with the Chief Ministers once again amid the growing transition of Corona in the country
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हालांकि इलाज से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है जो भारत के लिए एक राहत भरी खबर है. इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जल्द ही देश के सात मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे,देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ हालात पर चर्चा करेंगे।
#Coronavirus #PMModi