ज्वेलर्स की दुकान में हुई टप्पेबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
#lockdown #coronavirus #jwelleryshop #Tappebazi #cctv camere me kaid
महोबा शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान में टप्पेबाजों द्वारा 7 लाख रुपये की कीमत के आभूषण पार कर दिए गए। टप्पेबाज दो युवको की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने अज्ञात टप्पेबाज युवकों के खिलाफ लिखित तहरीर थाना पुलिस में दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।