बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में दरार बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान जेडीयू को लगातार अपने निशाने पर ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की भी अकड़ कम नहीं हो रही है, उनकी पार्टी ने आज इशारों-इशारों में ऐसी बात बोल दी, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि नीतीश भी चिराग को किनारे करना चाहते हैं…अब जेडीयू और एलजेपी की वजह से बीजेपी की बेचैनी बढ़ रही है.