शामली। कांधला पुलिस ने देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक बाईक चोर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए चोर की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ। गत शनिवार देर रात्रि कांधला पुलिस ने एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी नहर कोठी के पास से एक बाईक सवार युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर बाईक चोरी की निकली। युवकी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पकडे गए चोर ने अपना नाम अशोक पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जन्धेड़ी थाना कैराना बताया है। पुलिस ने बताया कि गत 31 मई को बागपत जनपद के गांव मुकुंदपुर थाना छपरौली निवासी संजय पुत्र जोगेन्द्र की बाईक कांधला क्षेत्र से चोरी हो गई थी, जिसने कांधला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उक्त बाईक को बरामद करते हुए आरोपी चोर को जेल भेज दिया।