रविवार को क्षेत्र के गांव खंद्रावली में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई को लेकर पीस पार्टी सदस्यता अभियान चलाया इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे। रविवार को पीस पार्टी जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पीस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव खंद्रावली में पीस पार्टी सदस्यता अभियान चलाते हुए दर्जनों लोगों को पीस पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं पीस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब सर्जन की रिहाई को लेकर रणनीति भी बनाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद मोहम्मद असलम ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपनी राजनीतिक देश में आकर पीस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल में बंद किए हुए हैं और आप उन पर एनएसए की भी कार्रवाई कर दी गई है अगर जल्द ही उन्हें रिहा नहीं किया गया तो पीस पार्टी के सिपाही जेल भरो आंदोलन अभियान चलाकर जेल में जाने के लिए भी तैयार हैं इस मौके पर पीस पार्टी के सदस्यों ने पीस पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाने का संकल्प लिया इस मौके पर आरिफ जंग, अंसार अंसारी, संजय शास्त्री, इमरान सहित कई लोग मौजूद रहे।