बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के संदिग्ध मौत के मामले में न्यूज नेशन ने बड़ा खुलासा किया है. इसके बाद न्यूज नेशन की टीम ने शनिवार सुबह दिशा मामले से जुड़े अहम सबूत सीबीआई को सौंप दिए. सूत्रों के अनुसार, शाम को सीबीआई ने इन सबूतों पर संज्ञान लिया. अब सीबीआई मुंबई जाकर दिशा मामले की जांच करेगी.
#DishaSalian #SushantSinghRajput #CBI