बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने हैं.... इस चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर राज्य का सियासी पारा इन दिनों काफी गरम है....... विधानसभा चुनाव 2015 की तरह इस बार भी महागठबंधन और NDA में सीधे तौर पर लड़ाई है .... लेकिन इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी JDU महागठबंधन के साथ..... न होकर NDA के साथ चुनाव लड़ रही है....... ऐसे में राज्य के मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने पक्ष में करने की तैयारी में सभी पार्टियां अपने तरीके से जुटी हुई हैं...... यही वजह की बिहार में राजनैतिक पार्टियां होर्डिंग के जरिये अपना संदेश के साथ-साथ विपक्ष पर निशाना भी साध रही हैं.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट बिहार में चल रहे इस होर्डिंग राजनीति के बारे में.......
#BiharElections #BiharChunav #LaluYadav #NitishKumar