दबंगों ने जो कहा वो 24 घण्टे के अन्दर कर के दिखा दिया, पुलिस कह रही यह बात
#lockdown #dabang #jo kaha wo kiya #police #bata rahi yah baat
बाराबंकी में एक सनसनीखेज वारदात चर्चा का केन्द्र बन गयी है क्योंकि परिजनों की अगर माने तो दबंगों ने धमकी दी थी कि 24 घण्टे के अन्दर मार दूँगा और मार दिया । उधर पुलिस प्रारम्भिक जाँच में इसे आत्महत्या बता रही है । अब किसकी बातों में सच्चाई है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मगर इस सनसनीखेज वारदात ने लोगों में चर्चा तो शुरू ही करा दी है ।