प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नवी कक्षा से 12वीं कक्षा के स्कूल आज से आरंभ हो गए हैं। लगभग 6 माह दोबारा शुरू हुए स्कूलों में जहां स्कूल संचालक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को दूर-दूर बिठाया फ् रहा है, वही पालकों का कोविड को लेकर डर भी साफ नजर आ रहा है। यही वजह रही कि स्कूल शुरू होने के बाद भी गिनती के ही बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूल संचालकों की ओर से भी बच्चों को पालको द्वारा लिखित अनुमति पत्र दिखाने पर ही स्कूल में प्रवेश दिया गया। खास तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों को आ रही डिफिकल्टी दूर करवाने के लिए फिलहाल स्कूलों में डाउट सेशन लगाया जा रहा है, जिसके तहत स्कूल संचालक भी खासी सावधानी बरत रहे हैं। इंदौर में जहां निजी स्कूलों में गिनती के छात्र पहुंच रहे हैं तो वहीं कई सरकारी स्कूल खाली ही नजर आए। गौरतलब है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत डाउट सेशन के लिए बच्चों को स्कूल तक आने के लिए जहां खुद के साधन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, वहीं स्कूल में लंच की अनुमति भी प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई है।